कस्बा सांचेत मैं पंचायत भवन पर सरपंच मिरैया ने किया ध्वजारोहण जगह जगह लहराया तीन रंगों का तिरंगा
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
कस्बा सांचेत में पंचायत भवन पर सरपंच कल्याण सिंह मिरैया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच कल्याण सिंह मिरैया ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवसl के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत सांचेत सरपंच द्वारा पंचायत भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत माता के चित्र माल्या तिलक लगाकर माल्यार्पण किया तत्पश्चात मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर उपसरपंच बाबूलाल लोधी, वलबंत सिंह भदौरिया, संजू लोधी, मलखान सिंह लोधी, राजेंद्र शर्मा, सुनील यादव सुरेश शर्मा डॉ ब्रजेश लोधी सुरेश लोधी सोसायटी प्रवंधक भूरा लाल लोधी, बाबूलाल साहू, संतोष नेमा, रघुवीर चौहान, मोहन चेयरमैन सचिव खुशीलाल गौर सह सचिव हरि नारायण लोधी एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे। इसके अलावा शासकीय उच्चर माध्यमिक विधायल महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल स्वामी विवेकानंद स्कूल सासकीय कन्या शाला शासकीय माध्यमिक शाला छत्रावास सोसायटी स्थानों पर तिरंगा फहराया गया।