-सांचेत हर तरफ गूंज रहा गणपति बप्पा का जयकारा

सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

शाम होते ही सांचेत के अलग-अलग स्थानों पर पंडालों में गणपति बप्पा मोरया का जयकारा गूंज रहा है। श्रद्धालु पंडालों में पूजन सामग्री के साथ पहुंचते हैं और विधिविधान से पूजन कर प्रसाद लेकर घर लौट रहे हैं देर रात तक पंडालों में पूजन-अर्चन का क्रम चल रहा है।सांचेत के विभिन्न स्थलों के अलावा सगोनिया व नकतरा डावर में भी गणेश पूजा के लिए पंडाल सजाए गए हैं। जिसमें भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इन पंडालों में सुबह शाम भगवान गणेश की पूजा व आरती की जाती है। इसके अलावा शाम को दूर-दूर से श्रद्धालु गणेश भगवान का दर्शन करने के लिए जुट रहे हैं। शाम को गणेश आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में जुट रहे हैं और आरती के बाद प्रसाद ग्रहण कर घंटों विद्युत सजावट का आनंद लेते हैं। यही नहीं पंडाल सजाने वाले श्रद्धालु रोजाना भगवान गणेश का अलग-अलग फूलों से शृंगार करते हैं।

पंडालों में देर रात तक हो रहे हैं भजन---गणेश पूजन के लिए सजे पंडालों में देर रात तक श्रद्धालु भजन कीर्तन कर रहे हैं। आधी रात तक भजन कीर्तन सुनने के लिए ग्रामीण इलाकों के श्रद्धालु जुट रहे हैं। जब पंडाल का मुख्य गेट पर्दे से ढक दिया जाता है उसके बाद श्रद्धालु वापस लौट रहे हैं।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र