राष्ट्रीय सबजूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में सीएम राइज स्कूल के छात्र राज अहिरवार ने स्वर्ण पदक जीता
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
38-वी राष्ट्रीय सबजूनियर हैण्डबांल प्रतियोगिता जो हैदराबाद में 3/अक्टूबर से लेकर 7/अक्टूबर तक आयोजित हुई। जिसमें सांची नगर के सीएम राइज स्कूल के छात्र राज अहिरवार ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस उपलब्धी पर इस खिलाड़ी को नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम अहिरवार द्वारा सम्मानित किया गया। विघालय के प्राचार्य अनिल दीक्षित, कोच अमित मांझी, खेल शिक्षक संजीव काकोरिया, शालिगराम पाल, खेल युवा कल्याण समन्वयक भानु यादव एवं समस्त विघालय स्टाफ द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद प्रदान किया।