सांचेत के विद्यार्थियों ने परीक्षा में अव्वल अंक लाकर जीती स्कूटी और लेपटॉप

सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले तीन में से दो छात्राओ ने शासन की मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्कूटी एवं लैपटॉप तथा एक छात्र को स्कूटी पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुई,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत में वर्ष 2024 में कक्षा 12 की ग्राम सांचेत की टॉपर छात्रा जया लोधी, एवं सोनकच्छ की छात्रा मोनिका पाल ने स्कूटी एवं लैपटॉप दोनों प्राप्त किये,जबकि सांचेत के ही छात्र सुमित कुशवाहा को स्कूटी पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुई। संकुल प्राचार्य करन सिंह राठौरिया ने छात्र-छात्रओं को संबोधित करते हुए कहा की जब हमारा उद्देश्य मात्र पढ़ाई होती है, तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। हमारे विद्यालय का इस वर्ष का बोर्ड परीक्षा परिणाम भी बेहतर रहा इसके लिए प्राचार्य करन सिंह राठौरिया ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दी। जन शिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया ने स्कूटी विजेता एवं लैपटॉप विजेता बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभा किसी भी परिस्थिति की मोहताज नहीं होती होनहार बच्चे सीमित साधनों से भी बेहतर से बेहतर परिणाम दे सकते हैं यह इसका ही एक छोटा सा उदाहरण है।स्कूटी एवं लेपटॉप वितरण कार्यक्रम के दौरान संकुल प्राचार्य करन सिंह राठौरिया, जनशिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया, दीपक शाक्या,उच्च माध्यमिक शिक्षक नीरज गौर, ईश्वरलाल चिरामन, महेश कीर, सारिका त्रिपाठी, वीरेंद्र,राठौरिया, मंजू रैकवार, दीपक शर्मा, सारिका सिंघई,शीला तिर्की, सोनम उईके, अतिथि शिक्षक विकास खत्री,नीलेश वर्मा, गोविंद सिंह ठाकुर, योगेश रैकवार एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्रा मौजूद रहे।