दीवानगंज पुलिस ने जुआ खेलते 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार
-15220 रुपये नगद सहित ताश पत्ते बरामद
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सलामतपुर थाने क्षेत्र की दीवानगंज चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेमरा रेलवे लाइन के पास जुआ खेलते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग ताश के पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, जिससे भागने का प्रयास कर रहे सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 15,220 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। धरपकड़ कार्यवाही सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में दीवानगंज चौकी प्रभारी आरएस दांगी, प्रधान आरक्षक दिलीप यादव, प्रधान आरक्षक संजय लोवंशी, आरक्षक राजू चौहान, आरक्षक जितेंद्र शर्मा, आरक्षक सूरज वर्मा और पायलट अमन मीणा ने अंजाम देते हुए अहम भूमिका निभाई है। पुलिस के इस तत्पर कदम से स्थानीय लोगों में संतोष का माहौल देखा जा रहा है। वहीं दीवानगंज चौकी प्रभारी आरएस दांगी ने स्पष्ट किया है कि पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे के दिशा निर्देशन व सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में आगे भी ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।