पूर्व सीएम शिवराज पहुंचे सलामतपुर, रंगपंचमी के जुलूस में हुए शामिल
-महिलाओं ने हार फूल से जगह-जगह किया स्वागत
-भोपाल विदिशा हाइवे पर कई बार बनी जाम की स्तिथि
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान दीवानगंज, बेरखेड़ी चौराहा होते हुए सलामतपुर पहुंचे। यहां पर वह रंगपंचमी के जुलूस में शामिल होकर द्वारकाधीश मंदिर से मुख्यमार्ग पर होते हुए नगरवासियों से मिले। इस दौरान उनका जगह जगह हार फूल से स्वागत किया गया। कई स्थानों पर महिलाओं ने भी पूर्व सीएम का स्वागत किया। नगर में कार्यक्रम के उपरांत पूर्व सीएम का काफिला बेसर गांव के लिए रवाना हो गया। वहां पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहीं शिवराज सिंह चौहान के काफिले में दर्जनों चार पहिया वाहन शामिल थे जिनकी वजह से कई बार भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर जाम की स्तिथि भी बनी। जाम से वाहन चालक परेशान होते हुए देखे गए। हाइवे से रंगपंचमी के त्यौहार के दिन ही सैंकड़ों वाहन इसी मार्ग से होते हुए करीला जाते हैं। जिससे स्टेट हाइवे 18 पर यातायात का अत्यधिक दबाब रहता है।