सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM

नवरात्र के अंतिम दिन जवारा पूजा का भी समापन हो गया। अंतिम दिन गुरुवार को सांचेत के विभिन्न इलाकों में जवारा का गाजे-बाजे के साथ विसर्जन किया। सिर पर जवारा से सजे कलश लेकर महिलाएं पलकमती नदी के घाट तक गईं। साथ में युवा मां की जयकार लगाते हुए चल रहे थे। ग्रामीण इलाकों में मां के भक्तों ने अपने घरों व दुर्गा मंदिरों में जवारे कलश स्थापित किए गए थे। सभी कार्यक्रमों में माता के भक्तों का उत्साह चरम पर रहा। अंतिम दिन धूमधाम से माता के मंदिरों व मढिय़ों में स्थापित जवारों का विसर्जन किया गया। भक्तिभाव से तरह-तरह के खेल खेलते अनेक लोग मां की भक्ति में लीन हो जवारों के साथ-साथ चलते दिखाई दिए। विसर्जन के समय पलकमती नदी में भक्तों की भारी भीड़ रही। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन घाटो में मुस्तैद रहा।

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM