सर्व कल्याण की भावना से मंदिर में जलाई 121 अंखड ज्यौति, 27 साल से चल रही रामायण
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
त्रिमूर्ति चौराहा स्थित शिवशक्ति हनुमान मंदिर में पिछले 27 सालों से निरंतर अखंड रामायण पाठ चल रहा है। हर शनिवार को यहां पर विशेष आरती और भंडारा भी आयोजित किया जाता है। नवरात्र के पावन अवसर पर यहां पर सर्व कल्याण की भावना से 121 अखंड ज्योति जलाई जा रही है। मंदिर पुजारी पं. हेमंत शर्मा ने बताया कि यह स्थान ब्रम्हलीन संत 108 घोटा बाले बाबा का समाधि स्थल है। इसलिए इसे घोटा वाले बाबा के नाम से भी इस स्थल को जाना जाता है। नवरात्र में श्रद्धालुओं ने 121 ज्यौति प्रज्वलित करवाई है। जिसका उददेश्य सिर्फ एक ही है कि क्षेत्र में खुशहाली, समृद्वि बनी रहे और लोग भाईचारे के साथ धर्म के साथ चलें। यहां पर दर्शन और प्रार्थना करने से भगवान सभी की मनोकामना पूरी करते हैं।