अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

थाना अंतर्गत खोहा पंचायत क्षेत्र में आने वाले कब्रिस्तान व शमसान मरघट की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे के मामले में स्थानीय नागरिकों के साथ सरपंच ने सलामतपुर थाने व सांची तहसील में नायब तहसीलदार नियति साहू को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए सीमांकन में कब्रिस्तान, शमसान की भूमि खसरा क्र. 18 रकबा 0.308, खसरा क्र.47 रकवा 0.732, खसरा क्र.75 रकवा 0.587, खसरा क्र. 76 रकवा 0.202 खसरा क्र. 96 रकवा 0.396 की भूमि  पर जाने के लिए रास्ते पर ही करे हुए अवैध कब्ज़ा नहीं छोड़ने के संबंध में ज्ञापन दिया गया है। सरपंच कालूराम मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत खोहा के अंतर्गत ग्राम टिगरा के निवासियों ने ग्राम के कब्रिस्तान, शमसान, मरघट की भूमि सीमांकन के लिए समस्त ग्राम वासियों द्वारा तहसील कार्यालय में सीमांकन के लिए आवेदन किया गया था। जिसके पालन में तहसीलदार द्वारा आदेश क्र. 107/प्रवा.-02/2023 दिनांक 13 जून को सीमांकन के आदेश किए गए। जिसके पालन में पटवारी द्वारा विधिवत सीमांकन कराया गया और पंचायत को इन सभी खसरों की चारों सीमाएं समझा दी गई। और चीरा गड़ा दिए गए थे। जिसमें की कब्रिस्तान, शमसान की भूमि पर पास की ही कुछ लगी हुई भूमी मालिकों का अवैध कब्जा पाया गया था। यह कब्ज़ा इवाद शाह, माज शाह दोनों आत्मज अनवर शाह निवाशी शाहजानाबाद भोपाल उक्त व्यक्ति अब पटवारी द्वारा करे गए सीमांकन को मानने से इंकार कर रहे हैं। और कब्रिस्तान, शमसान, मरघट की भूमि और रास्ते पर करे हुए अवैध कब्जा को छोड़ने को तैयार नहीं हैं। उक्त व्यक्तियों द्वारा सीमांकन के दौरान गाँव के लोगों और पंचायत द्वारा लगाए गए कर्मचारियों से गाली गलोंच भी करी गई है। सीमांकन के दोरान गड़ाए गए चीरा और खुटी को भी उक्त व्यक्तियों द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया है। हम सभी ग्राम वासियों ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ उचित क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM