कजलिया का पर्व उत्साह से मनाया, गले लगकर शुभकामनाए देकर बोले बनी रहे मेहरबानी
-बहनों ने भाई की कलाई पर बांधे रक्षा सूत्र
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बे व अंचल में भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन के द्वितीय दिवस मंगलवार को कजलिया का पर्व उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया। शाम के समय नगर में कजरियों का चल समारोह निकाला गया। वहीं सांची जनपद के ग्राम ढकना में भी समस्त ग्रामवासियों द्वारा श्री हनुमान मंदिर पर भुजरिया मिलन समारोह धूमधाम के साथ सामुहिक रूप से मनाया गया। जिसमें सभी ग्रामवासी सम्मलित हुए और सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाए देते हुए बोले कि बनी रहे मेहरवानी और आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर छोटे छोटे बच्चे कजलिया लेकर घर घर पहुंचे जहां पर कि लोगों ने बच्चो को उपहार दिए। इसके पूर्व सोमवार को दिन भर ही मुहुर्त में बहनों ने भाईयो की कलाई पर रक्षा सूत्र बाधें तथा रक्षा का संकल्प लिया। भाईयों ने बहनों को समर्थ अनुसार उपहार दिए तथा आजीवन रक्षा करने का वादा भी किया।