श्रीराम कथा और रामलला यज्ञ को लेकर आमखेड़ा में निकली भव्य कलश यात्रा
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
सोमवार को ग्राम आमखेड़ा में सप्तदिवसीय श्री रामकथा एवं श्री रामलला यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। जिसके आयोजक महंत श्री 1008 रामदास त्यागी महाराज और कथा वाचक संत श्री रामानुजम दास महाराज साकेत धाम आश्रम हरिद्वार यज्ञ ब्रह्म आचार्य पंडित हरिनारायण शास्त्री यज्ञ आचार्य पंडित राजेंद्र शास्त्री ओर श्री श्री 108 स्वामी बलराम दास त्यागी महाराज महंत श्री 108 श्रीराम बाबा जी पंडित सुभाष शर्मा पंडित संदीप शर्मा शास्त्री कलश यात्रा में महिलाओं ने शामिल होकर मंगल कलश यात्रा निकाली। बैंड-बाजे के साथ सुंदर झांकी के पीछे भजन-कीर्तन करते हुए भक्त मंदिर की परिक्रमा करते हुए यज्ञ और कथा स्थल हरिहर आश्रम मैन रोड़ आमखेड़ा पहुंचे । इस दौरान भक्तों ने जगह-जगह कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान भजनों पर भक्त खूब झूमे। रामजी को मन में बसाए रखना.., अवध में आए हैं श्रीराम.., कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम, मेरे रामजी से कह देना जय सिया राम... आदि भजनों ने भाव विभोर कर दिया श्री राम कथा के प्रथम दिन कथा वाचक संत रामानुजम दास महाराज साकेत धाम हरिद्वार द्वारा कथा में बताया भगवान राम की महिमा का व्यख्यान किया। उन्होंने बताया कि श्री राम का भाव है सदैव रहने वाली सत्ता भाव जिसका न ही जन्म होता है न ही मरण। जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तब उसके नाम के आगे स्वर्गीय लग जाता है, लेकिन जब अवतारी पुरुष अपनी लीला को समेट कर इस धरा से जाते हैं तो उनके नाम के आगे स्वर्गीय नहीं लगता, क्योंकि वह सत्ता अविनाशी है। आगे संत श्री रामानुजम दास महाराज ने बताया कि श्री राम कण-कण में रमण करने वाली शक्ति है और श्री राम की कथा श्रवण करने से इंसान भवसागर से पार हो जाता है। उन्होंने कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रभु की कथा श्रवण करने के लिए भगवान भोलेनाथ ऋषि अगस्त्य के आश्रम में जाते हैं और प्रभु की पावन पुनीत कथा को श्रवण कर धन्य हो जाते हैं। गरुड़ जी भी जब भगवान राम और लक्ष्मण को नागपाश में बंदा देखते हैं तो उनके मन में संशय उत्पन्न हो जाते हैं। फिर वह हनुमान जी के कहने पर भगवान भोलेनाथ के पास जाते हैं और प्रभु की कथा को श्रवण करते हैं, तद्पश्चात प्रभु की कथा को श्रवण कर उनके मन के सारे संशय दूर होते हैं। महाराज ने कहा कि जो भगवान की कथा को श्रवण कर अपने जीवन में चरितार्थ करते हैं तो उसका जीवन धन्य हो जाता है कथा के उपरांत सभी कन्याओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया।