अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रायसेन जिले के सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाली मुड़ियाखेड़ा ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शुक्रवार को एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।शिविर में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए। साथ ही, अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाएं शामिल थीं।इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच सिया बाई अहिरवार एवं सचिव लीलाकिशन अहिरवार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराना और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना था। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और इसका लाभ उठाया।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडीटर इन चीफ IND28