सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

कस्बा सांचेत में सोमवार को सावन पूर्णिमा पर रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने विभिन्न मंदिरों में बहनें पूजा अर्चना कर अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध दीर्घायु की कामना की। इसके साथ ही भाइयों द्वारा अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेकर उपहार भेंट किया। सांचेत के विभिन्न मंदिरों में दोपहर से ही बहनें पूजा की थाली लेकर पूजा करने पहुंचने लगी थीं। बहनें पूजा कर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध उपवास तोड़ा। भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन देशभर के अन्य हिस्सों की तरह सांचेत और आस-पास के क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। परंपरा के अनुसार बहनों ने अपने भाइयों की आरती उतार माथे पर टीका लगाया और मुंह मीठा कराते हुए रक्षासूत्र के रूप में हाथों की कलाई में राखी बांधा।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र