-गंभीरी एवं सेमरा कदीम शालाओं में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुरू की अनुकरणीय पहल

सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

शासकीय माध्यमिक शाला गमीरी में पदस्थ शिक्षिका रजनी लोधी एवं शासकीय प्राथमिक शाला सेमरा कदीम में पदस्थ शिक्षक धीरज लोधी के छोटे सुपुत्र प्रियश लोधी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उक्त दंपति द्वारा दोनों शालाओं में गत वर्ष अनुसार बच्चों को अपनी ओर से निःशुल्क गर्म जैकेट (जरकिन) एवं  शैक्षिक सामग्री कॉपी, पेन, पेंसिल आदि वितरित की गई। इस अवसर पर शिक्षक स्टाफ एवं जन शिक्षक उपस्थित रहे ,इनकी इस पहल के लिए शिक्षक परिवार संकुल केंद्र सांचेत ने प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी, ये शिक्षक-शिक्षिका विगत वर्षो से निरंतर अपने बच्चों का जन्मदिन शाला में मना कर शाला में अध्यनरत बच्चों को गर्म, कपड़े एवं शैक्षिक सामग्री बच्चों को निशुल्क रूप से वितरित करते आ रहे हैं।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र