भोजपुर शिव मंदिर पहुंचे कपिल शर्मा, फिल्म शूटिंग के दौरान किए दर्शन

-वीडियो शेयर कर फैंस से मंदिर आने की अपील की
-रायसेन में फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के सीक्वल की शूटिंग चल रही है
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के भोजपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस दौरान मंदिर की खूबसूरत वास्तुकला की सराहना की। कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर यात्रा की एक क्लिप शेयर की है। कपिल ने पोस्ट में बताया कि 11वीं शताब्दी में राजा भोज ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से भोपाल आने पर यहां दर्शन करने की आपील की।
चार दिन पहले सांची में हुई थी शूटिंग--वर्तमान में कपिल शर्मा अपनी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग भोपाल और रायसेन जिले में चल रही है। चार दिन पहले टीम ने सांची स्थित एक होटल में भी शूटिंग की। फिल्म का निर्माण वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है। अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू हुई थी। पहले पार्ट का निर्देशन करने वाली जोड़ी अब्बास-मस्तान इस बार कपिल के साथ फिर से काम कर रही है।
फ़िल्म में 4 पत्नियां-गर्लफ्रेंड के साथ नज़र आएंगे कपिल--किस किस को प्यार करूं-2' में इस बार भी जबरदस्त ट्विस्ट और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म की स्क्रिप्ट कपिल शर्मा को बेहद पसंद आई है और वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म में कपिल शर्मा अलग-अलग धर्मों के गेटअप में नजर आंएगे। फिल्म में कपिल की चार पत्नियां और एक गर्लफ्रेंड हैं। इस तरह से कपिल 4 अलग-अलग धर्मों की पत्नियां और एक गर्लफ्रेंड के साथ नजर आएंगे। वहीं अब्बास मस्तान की यह फ़िल्म अगले साल तक रिलीज हो सकती है। और कपिल शर्मा फिर से सभी को हंसाते हुए नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं।