-युवक सार्वजनिक रूप से बेचने ले जा रहा था शराब

-पुलिस ने झुंडखोह के पास घेराबंदी कर कार्रवाई को दिया अंजाम

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

जिले में नशीली दवाओं एवं शराब का अवैध व्यापार करने वाले आरोपियों के विरूद्ध रायसेन एसपी विकाश कुमार शाहवाल के दिशा निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सलामतपुर पुलिस को सूचना मिली की कोई युवक झुंडखोह गांव में महुआ के पेड़ के पास अवैध रूप से शराब झोले में भरकर बेचने ले जा रहा है। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी के निर्देशन में थाने के एएसआई सुनील शर्मा और प्रधान आरक्षक गणेशराम रघुवंशी को तत्काल झुंडखोह गांव के पास भेजा। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी युवक शराब का झोला लेकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी मलखान बंजारा पिता राम सिंह बंजारा निवासी झुंडखोह गांव को 22 देसी शराब के क्वार्टर जिनकी कीमत लगभग बाईस सो रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध 34(1) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है। वहीं थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि नशामुक्त अभियान के तहत नशीली दवाओं एवं शराब का अवैध व्यापार करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। स्कूल, कॉलेजों के आसपास स्थित दुकानों की नियमित जांच की जा रही है। इसके अलावा होटल, ढाबा सहित अन्य स्थानों का भी आकस्मिक निरीक्षण कर जांच की जा रही है। जांच में नशीले, मादक पदार्थो का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं इनके खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ ही रोकथाम और जन समर्थन जुटाने के लिए गांव गांव जाकर स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28