गुलगांव जंगल में जुआ फड़ पर रायसेन SDOP सलामतपुर पुलिस की कार्रवाई, मौके से 2 संदिग्ध बाईक बरामद
-भारी बारिश और अंधेरे का फायदा उठाकर जुआरी हुए फरार
अदनान खान सांची रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शनिवार शाम को सांची थाना क्षेत्र के गुलगांव के जंगल में जुआ चलने की जानकारी पुलिस को मिली थी। जानकारी मिलते ही रायसेन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा और सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस अमले के साथ मौके पर दबिश दी तो वहां से 2 संदिग्ध वाहन जिनमे एक टीवीएस राइडर बाईक और दूसरी हौंडा की यूनिकॉर्न बाईक पुलिस ने जब्त किए हैं। भारी बारिश और अंधेरा होने की वजह से जुआरी भागने में सफल रहे। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर सांची थाने में खड़ा करा लिया है।गौरतलब है कि सांची थाना क्षेत्र के गुलगांव के जंगल में जुआरी बड़े स्तर का जुआ चला रहे हैं। यहां पर विदिशा, भोपाल और रायसेन से बड़े जुआरी जुआ खेलने आ रहे हैं। और यह सब सांची पुलिस की मिलीभगत के बिना संभव नही है। तभी तो रायसेन से एसडीओपी प्रतिभा शर्मा को सलामतपुर थाने के पुलिस बल के साथ टीम बनाकर मौके पर संयुक्त कार्रवाई करना पड़ी। और कार्रवाई के बाद जुआरी सांची थाने में मोटरसाइकिल छुड़ाने की सेटिंग करते नज़र आए लेकिन मामला रायसेन एसडीओपी की छापामार कार्रवाई से जुड़ा होने के चलते उनकी एक नही चली।
इनका कहना है।
रायसेन एसडीओपी मेडम के साथ सलामतपुर थाने के पुलिस बल ने संयुक्त रूप से सांची थाने के गुलगांव जंगल में जुआ चलने की सूचना पर कार्रवाई की है। मौके से 2 मोटरसाइकिल ज़ब्त कर सांची थाने में खड़ी की गई है। भारी बारिश होने और अंधेरे का फायदा उठाकर जुआरी भागने में सफल हो गए।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।