अवैध शराब के विरुद्ध रायसेन SDOP ने पुलिस फोर्स के साथ गुलगांव में की कार्रवाई, 2000 लीटर लहान किया नष्ट, 4 पर मामला दर्ज

सांची रायसेन से अदनान खान। IND28.COM
रायसेन एसडीओपी अनिता प्रभा शर्मा व आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को अवैध शराब माफियाओं के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान शराब माफियाओं में भगदड़ मच गई। वहीं थाना पुलिस द्वारा ग्राम गुलगांव एवं आमखेड़ा में कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें 4 लोगों पर कच्ची शराब का मुकदमा दर्ज किया गया है। करीब 20 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई और 2000 लीटर लहान नष्ट किया गया। कार्यवाही में एसडीओपी अनिता प्रभा शर्मा, थाना प्रभारी अमर सिंह निगम, एसआई राजू यादव, प्रधान आरक्षक केदार सिंह, आरक्षक गगन शर्मा, सत्येंद्र लोधी, शिवराज रघुवंशी एवं आबकारी उपनिरीक्षक शरद मिश्रा रहे।