सलामतपुर सांची से अदनान खान। IND28.COM

बिजली विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। दस हजार से अधिक बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। सलामतपुर सांची बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रांजल शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। रविवार को सलामतपुर दीवानगंज क्षेत्र में कई कनेक्शन काटे गए। पहले चरण में बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है। अब तक 300 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। जिसमें सिंचाई पंप की कनेक्शन भी शामिल है। वही चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों पर भी नोटिस भेजकर प्रकरण बनाए जा रहे हैं। विद्युत विभाग कार्यालय सांची के अंतर्गत सांची, सलामतपुर, दीवानगंज, अंबाडी आदि क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर बकायादारों के कनेक्शन काटे गए। खास बात है कि एक बार कनेक्शन काटने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के बाद ही केबिल जोड़ी जाएगी तभी सप्लाई चालू कर सकेंगे।वहीं बिजली विभाग के जेई प्रांजल शर्मा ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने बकाया विद्युत बकाया राशि के बिल  समय पर जमा करें जिससे असुविधा ना हो।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM