अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

रायसेन माइनिंग विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए बगैर रॉयल्टी के ईंटों का परिवहन करते सड़क पर दौड़ रहे चार 407 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। इसमें सलामतपुर और दीवानगंज से चार ऐसे 407 वाहनों को जो ईंटों का परिवहन करते हुए माइनिंग विभाग ने रोका और उनकी रॉयल्टी चेक करने पर रॉयल्टी नहीं मिली। जिन्हें जप्त कर सलामतपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया गया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें की सांची ब्लॉक क्षेत्र में बिना रॉयल्टी के ईंटों का परिवहन करते हुए धड़ल्ले से 407 वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जिनकी शिकायतें माइनिंग विभाग को लंबे समय से मिल रही थी।शिकायत मिलने पर माइनिंग विभाग ने कार्रवाई की और चार 407 वाहनों को पकड़कर जप्त किया है जो बिना रायल्टी के ईंटें भरकर भोपाल ले जा रहे थे। माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM