खनिज विभाग ने अवैध रूप से ईंटों का परिवहन करते दो 407 वाहनों को किया जप्त
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
रायसेन खनिज विभाग की उडऩदस्ता टीम ने बुधवार को भोपाल विदिशा हाईवे 18 दीवानगंज में बगैर रॉयल्टी के ईंटों का परिवहन करते दो 407 वाहनों पर कार्रवाई की है। कार्रवाई कर नियम पूर्वक स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया है।खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उड़नदस्ता की टीम द्वारा सलामतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीवानगंज भोपाल विदिशा हाइवे 18 मार्ग पर खनिज परिवहन करते हुए गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान अवैध रूप से बगैर रॉयल्टी के ईट से भरे दो 407 वाहनों को जप्त किया गया, अवैध परिवहन करते हुए गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग द्वारा ईटों से भरे वाहनों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। खनिज विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वाहन मालिकों पर जुर्माना किया जाएगा। शिकायत मिलने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी सलामतपुर थाना क्षेत्र के दीवानगंज में अवैध रूप से ईटों का परिवहन करते हुए तीन वाहनों पर कार्रवाई की गई थी। गौरतलब है कि दीवानगंज सहित आसपास क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से ईंट भट्टो का संचालन किया जा रहा है। और ये ईंटें भोपाल भेजकर अधिक कीमत पर विक्रय की जाती है। खनिज विभाग महीने में एक दो बार ही कार्रवाई कर खानापूर्ति कर लेता है।