DM ने SP और DFO के साथ हकीमखेडी पहुंचकर घटना स्थल का किया निरीक्षण, अवैध उत्खनन रोकने के साथ ही दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
अदनान खान रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल तथा डीएफओ विजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से रायसेन तहसील के ग्राम हकीमखेड़ी में घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अवैध उत्खनन को सख्ती के साथ रोकने के साथ ही उत्खननकर्ताओं द्वारा परिवहन हेतु बनाए गए मार्गों को नष्ट करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कलेक्टर श्री दुबे ने दोषियों कीके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि रायसेन तहसील के ग्राम हकीमखेड़ी में अवैध उत्खनन रोकने गए डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी तथा उनकी टीम पर अवैध उत्खननकर्ताओं द्वारा धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनका एम्स भोपाल में उपचार हो रहा है।