अदनान खान रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

कॉम्बिंग गश्त के दौरान रायसेन जिले के देवनगर थाना की नकतरा चौकी पुलिस को चार साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। कार्रवाई को अंजाम देने में चौकी प्रभारी सउनि. हरिओम राना, प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेश मेहर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि JMFC न्यायालय रायसेन के RCT नम्बर 719/20 में धारा 294,323,506,325,34 IPC के स्थाई वारंटी शंकर रावत पीरा हरिराम रावत उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम अमरावद डेम चौकी नकतरा हाल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर बायपास भोपाल को कोलार भोपाल से गिरफ्त में लिया गया।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM