किराना दुकान पर बिक रही थी अवैध शराब, 300 पाव प्लेन शराब ज़ब्त, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
-2 आरोपी गिरफ्तार
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
सलामतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आबकारी अमले ने ग्राम बंसिया में एक किराना दुकान पर छापा मार कार्रवाही करते हुए 300 पाव देसी शराब ज़ब्त की है। इस दुकान से शराब का अवैध व्यापार किया जा रहा था। आबकारी पुलिस ने किराना दुकान चलाने वाले दो दुकानदार थान सिंह और सीता राम को गिरफ्तार किया है।कलेक्टर रायसेन अरविंद कुमार दुबे के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त रायसेन वंदना पांडे के मार्गदर्शन में शनिवार को वृत्त रायसेन मैं आबकारी अमले ने ग्राम बंसिया थाना सलामतपुर क्षेत्र मैं आरोपियों थान सिंह और सीताराम की किराना दुकान पर दबिश कार्रवाई की गयी। जिसमें 300 पाव देशी प्लेन मदिरा ज़ब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जैल अभिरक्षा में भेजा गया। इस कार्रवाई में व्रत प्रभारी विवेक सक्सेना, शरद मिश्रा, राजेश विश्वकर्मा, पीएसआई सुनील मीना, आरक्षक संतोष, गोविंद, पूजा, सत्य भान, प्रवीण, माजिद और होमगार्ड सैनिकों का प्रमुख योगदान रहा हैं।