सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर सरकार का बड़ा कदम,दुर्घटना होने पर संबंधित पशुपालकों पर होगी कार्रवाई
-सड़क, हाईवे पर पशु घूमते पाए गए तो उन्हें गौशाला, कांजी हाउस में बंद किया जाएगा
सत्येंद्र जोशी रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बताया कि पशुपालक अपने गाय पशुओं को खुला छोड़ देते हैं, जिससे सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। और गौ माताऔं की मौत हो जाती है। इसे लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से डोंडी पिटवाकर लोगों को सूचित करें कि गौ माता की रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। इसलिए उन्हें खुला ना छोड़े, अगर फिर भी किसी ने खुला छोड़ा और पशुओं के कारण सड़क पर दुर्घटनाएं होती हैं तो संबंधित पशुपालकों पर कार्रवाई होगी।
पशुओं की अकाल मौत, सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत के लिए संबंधित पशु मालिक जिम्मेदार होंगे--- जिला पशु विभाग अधिकारी आरके शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार लोगों की सुरक्षा को लेकर रायसेन जिले में 4 सेक्टर बनाए गए हैं। इसमें बिलखिरिया से टोल नाका शहतगंज, दूसरा औबेदुल्लागंज मंडीदीप से टोल नाका विशन खेड़ा, तीसरा सुल्तानपुर जोड़ से खरगोन टोल नाका हरसिली, चौथा खरगोन से देवरी उदयपुरा यहां टोल नाका सेंटर बनाया गया है।संबंधित सेंटरों पर पेट्रोलिंग गाड़ियां रहेंगी। हाईवे पर कोई भी पशु बैठे पाए गए उन्हें तत्काल गौशाला, कांजी हाउस पहुंचाया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायतों को विशेष तौर पर निर्देशित किया गया है कि संबंधित लोग अपने पशुओं को घरों में बांधकर रखें, इस कार्य में ग्राम पंचायतें, नगर पंचायतें, नगर पालिका प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। इतने निर्देस देने के बाद भी पशुपालक अपने पशुओं को बांधकर नहीं रखेंगे तो दुर्घटनाएं होने पर संबंधित पशु मालिकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी