वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डीके सिंगौर, प्रांतीय महासचिव सुरेश यादव और उपाध्यक्ष हीरानंद नरवरिया ने ट्राइबल विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर मांग की कि शिक्षा सत्र का मध्यकाल चल रहा है ऐसे में विद्यालयों में पढ़ाई जोर-जोर से चलने का समय है। ऐसे समय में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही चलने से विद्यालयों में पढ़ाई ठप हो रही है। वहीं दूसरी और उच्च पद प्रभार की कार्यवाही भी चल रही है। जिससे पूरी प्रक्रिया हौज पौज हो रही है और विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था बिगड़ रही है। शिक्षक लगातार काउंसलिंग और रिक्त पद की जानकारी में लगे हैं। और कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। जहां उच्च पद के प्रभार से  शाला में पुनः अतिशेष की स्थिति बन रही है युक्तियुक्त कारण और अतिशेष दोनों की कार्यवाही एक साथ चलने से विद्यालयों में रिक्त पद की सही जानकारी भी नहीं हो रही जिससे दोनों प्रक्रियाएं उच्च पद प्रभार  और अतिशेष बुरी तरह से प्रभावित है और कहीं कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। वहीं दूसरी ओर पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है इसे देखते हुए ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने अतिशेष की कार्यवाही को रोकने की मांग की है। जब तक उच्च पद प्रभार की कार्यवाही पूरी नहीं हो जाती है और शिक्षण सत्र समाप्त नहीं हो जाता है तब तक अतिशेष की कार्यवाही पर पूर्ण रूप से रोक लगनी चाहिए अधिकारियों ने भी इस पर अपनी सहमति दी है कि वास्तव में दोनों प्रक्रिया एक साथ होने से काम ठीक से नहीं चल रहा है। एसोसिएशन ने उच्च अधिकारियों के सामने मांग रखी की प्रदेश के कई जिलों में 12 वर्ष एवं 24 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षकों की क्रमोन्नति नहीं हो रही है। माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के उच्च पद प्रभार की कार्यवाही भी भोपाल स्तर से रुकी हुई है। बहुत से जिलों में क्रमोन्नति की कार्यवाही नहीं हो रही है।ग्रांट इन ऐड हेड में बजट न होने से क्रमोन्नति एवं सातवें वेतन मान के एरियर का भुगतान नहीं हो पा रहा है। उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदोन्नति के नियम नहीं बनने से उच्च माध्यमिक शिक्षक भी उच्च पद के प्रभार से वंचित है प्रदेश में माध्यमिक शिक्षक से उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर उच्च पद प्रभार की कार्यवाही भी लंबे समय से लंबित है 

अधिकारियों से मिला आश्वासन---कमिश्नर कार्यालय ट्राइबल विभाग के उच्च अधिकारियों ने संगठन को अवगत कराया कि शीघ्र ही माध्यमिक शिक्षकों की अप्रैल 2019 की स्थिति में प्राविधिक वरिष्ठता सूची जारी होने वाली है। उच्च माध्यमिक शिक्षक को हाई स्कूल प्राचार्य के पद पर पदोन्नति किए जाने हेतु नियमों में संशोधन की प्रक्रिया चल रही है और अंतिम ड्राफ्ट विधि विभाग को भेजा गया है। शीघ्र ही संशोधन गजट में प्रकाशित होने के उपरांत उच्च माध्यमिक शिक्षक के उच्च पद प्रभार की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। ग्रांट इन हेड में 40 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है। उच्च पद प्रभार में  गोपनीय चरित्रावली की समस्या को लेकर अधिकारियों ने अवगत कराया की उच्च पद प्रभार के लिए किसी भी स्तर पर गोपनीय चरित्रावली की आवश्यकता नहीं है। सनिष्ठा प्रमाण पत्र के माध्यम से ही उच्च पद प्रभार की कार्यवाही की जानी है। ट्राइबल विभाग के जो शिक्षक एकलव्य में पदस्थ है उन्हें अन्य विद्यालय में पदस्थ किए जाने के संबंध में अधिकारियों ने कहा कि ट्रांसफर में प्रतिबंध होने के कारण सी एम समन्वय से कार्रवाई चल रही है। किसी को भी वेतन की समस्या नहीं आएगी।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र