सालेरा पत्थर खदान से बगैर रॉयल्टी के पत्थर ले जाने पर SDM ने की कार्रवाई
-पत्थर माफियाओं में मचा हड़कंप, डंपर ज़ब्त कर कोतवाली पुलिस में कराया खड़ा
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शनिवार की शाम करीब 5 बजे सालेरा पत्थर खदान से ठेकेदार अंकुर जैन की गाड़ी से बिना रॉयल्टी के पत्थर रायसेन ले जाते हुए एसडीएम मुकेश सिंह ने जब्त किया है। इस अचानक हुई कार्रवाई से पत्थर माफियाओं में अफरातफरी मची हुई है। एसडीएम मुकेश सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे भुआरे के नजदीक मैं जब इमलिया रोड पर पहुंचा तो डंपर में एक 5.88 घन मीटर का बड़ा पत्थर जो की सफेद पत्थर था ।बगैर रॉयल्टी के रायसेन जा रहा था। मैंने गाड़ी चालक से पूछा तो वह टीपी रॉयल्टी दस्तावेज बताने में असमर्थ रहा। करीब 20 मिनट बाद उसने मैनेजर परिहार से मोबाइल पर ऑनलाइन टीपी रॉयल्टी बुलवा ली। रॉयल्टी टीपी देखने के बाद लोडिंग समय के बाद आते समय समय परिवर्तन देखा। तो एसडीएम सिंह को शंका हुई ।उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पंचनामा बनवाया और गाड़ी को मय सफेद पत्थर जब्त कर रायसेन कोतवाली भिजवा दिया है ।पंचनामा की कार्रवाई करते हुए जुर्माने की कार्रवाई के लिए कलेक्टर अरविंद दुबे को फाइल भेजी जाएगी।यह सफेद पत्थर खदान ठेकेदार अंकुर जैन राजस्थान की है।जो सालेरा खदान से रायसेन लेकर जा रही थी गाड़ी। तभी एसडीएम सिंह ने यह कार्रवाई की। उनके साथ नायब तहसीलदार रीडर दीपक शर्मा डिप्टी लाल सिंह पूर्वी पुलिस अमला मौजूद रहा