वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सीएमराइज स्कूल के विद्यार्थी थाने में पुलिस कार्रवाई को देखने के लिए पहुंचे। थाने में मौजूद सहायक उपनिरीक्षक राजेश बडगूजर ने बच्चों को थाने में होने वाली कार्यवाही से अवगत कराया ।इस अवसर पर अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।जानकारी के अनुसार सीएमराइज स्कूल के छात्र छात्राओं ने पुलिस थाना पहुंच कर पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में होने वाली कार्यवाही से रूबरू कराया ।पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की पूर्ण जानकारी सहायक उपनिरीक्षक राजेश बडगूजर ने दी ।इस दौरान थाना प्रभारी नितिन अहिरवार ने बच्चों को महिला हेल्पलाइन चाइल्ड हेल्पलाइन बाल अपराध एवं साइबर क्राइम सहित अन्य जानकारी उपलब्ध कराई इसके साथ ही बच्चों को शस्त्रागार की जानकारी दी ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस को मित्रता की दृष्टि से देखा जाना चाहिए तथा पुलिस को भय की भावना से नहीं देखना चाहिए पुलिस आपकी रक्षक है किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को निसंकोच देना चाहिए ।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र