खनिज विभाग की कार्रवाई, बेतवा नदी से रेत का अवैध परिवहन करते हुए 3 ट्रैक्टर ट्राली किए ज़ब्त

-सलामतपुर थाने में खड़े किए ज़ब्त किए 3 ट्रैक्टर ट्राली
-वाहन मालिकों पर होगी अवैध परिवहन और बिना रॉयल्टी की कार्रवाई
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन खनिज विभाग की उडऩदस्ता टीम ने बेतवा नदी पगनेश्वर से रेत का अवैध परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्राली ज़ब्त किये हैं। खनिज विभाग ने कार्रवाई कर नियम पूर्वक तीनों वाहनों को सलामतपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। खनिज विभाग के अधिकारी सुमित गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार उड़नदस्ता की टीम द्वारा रायसेन मार्ग पर अवैध खनिज परिवहन करते हुए गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बेतवा नदी पगनेश्वर से अवैध रूप से बगैर रॉयल्टी बिना परमिशन के लोकल रेत का परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली रेत से भरे हुए ज़ब्त किये हैं। दो वाहनों की रेत कीचड़ में फसने के कारण मौके पर खाली करा दी गई थी। एक ट्राली रेत से भरी हुई पकड़ी है। तीनों वाहनों को सलामतपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। रायसेन खनिज विभाग के अधिकारी सुमित गुप्ता के मुताबिक वाहन मालिकों पर अवैध परिवहन और बिना रायल्टी की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में शिकायतें मिलने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी क्षेत्र में अवैध रूप से ईटों का परिवहन करते हुए तीन वाहनों पर कार्रवाई की गई थी। गौरतलब है कि आसपास क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से ईंट भट्टो का भी संचालन किया जा रहा है। और ये ईंटें भोपाल भेजकर अधिक कीमत पर विक्रय की जाती है। खनिज विभाग यहां पर महीने में एक दो बार ही कार्रवाई कर खानापूर्ति कर लेता है। स्थानीय रहवासियों ने खनिज विभाग से इन ईंट भट्टों पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।