नकली खाद बेचने वाले गिरोह के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की जाए: किसान जागृति संगठन

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
किसान जागृति संगठन के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह यादव, संगठन कार्यालय प्रभारी विजय चौकसै सलामतपुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि रायसेन जिले में नकली खाद का अवैध कारोबार किया जा रहा है। यह कारोबार जिला मुख्यालय रायसेन से भी किया गया है। नकली खाद के कारोबारी खाद्य विक्रय केंद्र पर जाकर किसानों से संपर्क करते हैं और डीएपी खाद उपलब्ध कराने की बात करते हैं किसानों को अपने जाल में फसाते हैं और उन्हें नकली खाद गांव में उपलब्ध कराते हैं ग्राम बागौद के किसानों ने किसान जागृति संगठन के जिला अध्यक्ष रंजीत यादव को सूचना दी। ग्राम बागौद में किसानों को नकली खाद डीएपी विक्रय किया जा रहा हे , जानकारी प्राप्त हुई है कि नकली खाद का कारोबार रायसेन जिला मुख्यालय पर विगत 7 ,8 साल से चल रहा है खाद्य विक्रय केंद्रो पर खाद की किल्लत होने की वजह से किसानों को खाद की आपूर्ति न होने की कारण नकली खाद बेचने वालों की पौवारा हो रही है परंतु प्रशासन में बैठे हुए कृषि विभाग के अधिकारी अपने कार्य की प्रति उदासीन और लापरवाह है जिसके कारण नकली खाद का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है ऐसा प्रतीत होता है नकली खाद के कारोबार में कृषि विभाग के अधिकारियों की भी मिले भगत है। नकली खाद का कारोबार का बड़ा सिस्टम है इसमें रायसेन में तो सिर्फ विक्रय ही किया गया है इसके तार बहुत दूर-दूर तक है ग्राम बागौद में ज़ब्त की गई डीएपी खाद के तार राजधानी भोपाल से भी जुड़े हुए हैं। किसान जागृति संगठन ने जिला प्रशासन से मांग कि है कि इस विषय में गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाए।