अदनान खान भोपाल। IND28.COM

भोपाल के गांधीनगर इलाके में आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। यहां दबिश देकर अवैध शराब जब्त की गई। शराब से भरे ड्रम और केन गड्ढों में छिपाकर रखे थे। वहीं, घरों में भी बोतलों में शराब भरकर रखी थी। अमले ने शराब जब्त करने के बाद उसे नाले में बहा दिया। अफसरों का कहना है कि गांधीनगर इलाके में अवैध तरीके से शराब बेचने और जमा किए जाने की सूचना मिली थी। इसके चलते यह कार्रवाई की गई। मौके से 3 हजार किलो महुआ लहान, 40 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। शराब छोटे-बड़े 10 से 12 ड्रमों में भरकर रखी गई थी। वहीं, केन और छोटी-छोटी बोतलों में भी शराब जमा कर रखी थी। आबकारी विभाग की टीम जब यहां पहुंची तो आंखें खुली रह गईं। भारी मात्रा में यहां शराब का स्टॉक जमा था। कुछ बोतलें को नाले किनारे ही झाड़ियों में छिपाकर रखी गई थी।

 

34(1) आबकारी एक्ट के तहत 15 प्रकरण किए दर्ज

कलेक्टर अविनाश लवानिया और सहायक आयुक्त आबकारी राकेश कुर्मी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। कंट्रोलर सजेंद्र मोरी के मार्गदर्शन में टीम सुबह गांधीनगर इलाके में पहुंची थी। कई घरों में महिलाएं शराब के साथ मिली। कंट्रोलर मोरी ने बताया कि मध्यप्रदेश आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) के अंतर्गत कुल 15 प्रकरण दर्ज किए गए। वहीं, 3 हजार किलो महुआ लहान, 40 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। शराब बनाने के संसाधन भी यहां से मिले।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM