सहकारी समिति प्रबंधकों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित
-सलामतपुर में स्वतंत्रता दिवस पर सलामतपुर में शान से लहराया तिरंगा
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में सलामतपुर सहकारी समिति के प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी और समिति सांची के प्रबंधक नरेश राजपूत को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं सलामतपुर सहित आसपास क्षेत्र में पूरे उमंग, उत्साह और राष्ट्रप्रेम की भावनाओं से ओत-प्रोत वातावरण में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर एक ट्रैक्टर रैली रतनपुर, खामखेड़ा, त्रिमूर्ति चौराहा होते हुए सलामतपुर पहुंची। रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्कूली बच्चे शामिल रहे। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने रैली का स्वागत किया। वहीं सलामतपुर के शासकीय कार्यालयों में प्रमुखों द्वारा झंडावंदन किया गया। इस अवसर पर थाना सलामतपुर में दिनेश सिंह रघुवंशी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर थाना स्टॉफ व रक्षा समिति सदस्यों को तिरंगा झंडा दिया गया। एसबीआई में मैनेजर कृष्णा नरनावरे, स्वास्थ्य केंद्र में डॉ रवि राठौर, सहकारी संस्था में प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी, दीवानगंज समिति में देवेन्द्र मीणा, पगनेश्वर समिति में नवल मेहरा, सांची समिति में नरेश राजपूत, सुनारी पंचायत में सरपंच लक्ष्मीबाई शेरसिंह, रातातलाई पंचायत में सरपंच रघुवीर सिंह मीणा, खोहा पंचायत में कालूराम मीणा, दीवानगंज पंचायत में गिरजेश नायक, विद्युत विभाग में जेई मनीष श्रीवास्तव, चौकी पर एसआई आर एस दांगी, ब्राइट फ्युचर स्कूल में भी द्वारा ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही नरखेड़ा पंचायत में रामदयाल लोधी, सेमरा पंचायत में भानु लोधी, बागोद पंचायत में नर्वदी बाई, शाहपुर पंचायत में मोहन किशोर, मुड़ियाखेड़ा में सिया बाई, पगनेश्वर पंचायत में प्रबला बाई लोधी और मेढ़की पंचायत में संगीता रावत में ध्वजारोहण किया।