रातातलाई ROB निर्माण की प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल रखेंगे आधारशिला, कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर एसपी ने किया निरीक्षण
-डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल होंगे सांची कार्यक्रम में शामिल
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को वर्चुअल तरीके से देश के 554 रेलवे स्टेशन और 1500 रोड ओवरब्रिज एवं अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है। इस योजना के तहत सांची रेलवे स्टेशन और सांची जनपद के रातातलाई रेलवे फाटक के ऊपर भी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। और यह कार्यक्रम आज सोमवार को होने जा रहा है। इसी कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार को जिले के कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल, एसडीएम मुकेश सिंह और सांची नायब तहसीलदार नियति साहू ने कार्यक्रम स्थल सांची का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से भी कार्यक्रम के बारे में चर्चा की। अधिकारियों ने पहले सांची सभा स्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद सलामतपुर रातातलाई पंचायत क्षेत्र में रेलवे फाटक पर बनने जा रहे रेलवे ओवरब्रिज पर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए।