स्मार्ट खेती कार्यक्रम के अंतर्गत लीड फार्मर का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
स्मार्ट एग्री कार्यक्रम के अंतर्गत वोडाफोन आइडिया फाऊंडेशन इंडस टावर एवं सॉलिडरीडाड संस्था के द्वारा रायसेन जिले के ग्राम सौथर में लीड किसानो के लिए खरीफ फसल की उन्नत उत्पादन की तकनीकों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सॉलिडरीडाड संस्था से प्रोग्राम मैनेजर स्मार्ट एग्री अनिल खरे एवं जिला प्रभारी गजानंद सूर्यवंशी द्वारा खेत बनाने से लेकर , बीज का चयन , बीज अंकुरण , बीज उपचार , बीज बोवनी , खरपतवार प्रबंधन, रोग एवं कीट नियंत्रण आदि विषयो पर प्रशिक्षण दिया गया ।इस कार्यक्रम में किसानो को सॉइल हेल्थ कार्ड वितरित किए गए ओर हेल्थ कार्ड के बारे में विस्तार से समझाया गया । स्मार्ट खेती कार्यक्रम के अंतर्गत मिलने वाली मौसम आधारित समसामयिक के बारे में बताया, किसानो के मोबाइल में स्मार्ट एग्री एप डाउनलोडिंग करवाए गए साथ मिस काल एडवायजरी नंबर 7065005054 से मिस काल करवाए गए। ट्रेंनिंग कार्यक्रम के अंत में खेती में लागत कम करने के उपायों पर चर्चा की गई साथ ही बर्मी कंपोस्ट यूनिट पर किसानो की विजिट करवाया बर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्लस्टर इंचार्ज धीरेन्द्र कुमार, सुरेश जाटव, जालम सिंह, कमल सिंह, रमेश जी भूरा जी अन्य किसान उपस्थित रहे ।