भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत सांचेत जन शिक्षकों ने अपनी ओर से वितरित की बच्चों को शैक्षिक सामग्री
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
जन शिक्षा केंद्र सांचेत के प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक शाला सोनकच्छ में मध्य प्रदेश शासन के स्कूल चले हम अभियान 2024-25 के तहत भविष्य से भेंट कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में किसी न किसी जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षक पालक संघ, पूर्व छात्र, ग्रामवासीगण, प्रतिष्ठ व्यापारी एवं अन्य स्वयंसेवी द्वारा एक दिवस अपने पसंद के विद्यालय में बच्चों के बीच पहुंच कर संवाद स्थापित करने एवं अपनी सफलता के अनुभव विद्यार्थियों के बीच सांझा किया जाने के लिए पूर्व में प्रेरक के रूप में रजिस्ट्रेशन किया गया था। इसी क्रम में जनशिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया ने जिस प्राथमिक विद्यालय में अपनी प्राथमिक शिक्षा हासिल की थी। उसी विद्यालय एवं दूसरे जनशिक्षक दीपक शाक्या ने प्राथमिक शाला सोनकच्छ पहुंचकर बच्चों से संवाद कर उनके लक्ष्य को जाना, जिसमें कोई बच्चा डॉक्टर, कोई इंजीनियर, कोई सैनिक, कोई शिक्षक, कोई वकील, तो कोई पुलिस बनकर देश की सेवा करने की इच्छा जाहिर की। इस पर शिक्षक भदौरिया ने इसी विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव को बच्चों के बीच सांझा किया, और बताया कि मैं भी इसी विद्यालय से पढ़कर आज शिक्षक के रूप में आपके बीच में हूं आप भी अच्छी पढ़ाई करके अपने लक्ष्य को हासिल कर देश की सेवा कर सकते हैं।अपने अनुभव साझा करने के बाद जन शिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया एवं दीपक शाक्या द्वारा अपनी ओर से दोनों विद्यालय के बच्चों को शैक्षिक सामग्री के रूप में कापी, पेन, स्लेट, बत्ती, पेंसिल एवं टाफी वितरित कर बच्चों को मोटिवेट किया। तत्पश्चात बच्चों ने रुचिकर मध्यान्ह भोजन किया।भविष्य में भेंट कार्यक्रम के अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत आने वाली शालाओं में प्रेरकों ने पहुंचकर बच्चों से संवाद स्थापित कर उनको प्रेरित किया इस दौरान शिक्षक शिक्षिकाएं, बच्चे एवं पालकगण उपस्थित रहे।