सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत। IND28.COM

मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि राधेश्याम शर्मा एवं अध्यक्षता सांचेत सरपंच कल्याण सिंह लोधी, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन एम एल राठौरया एवं सहायक संचालक डी डी रजक, बाबूजी देवी सिंह चौहान, नर्मदा प्रसाद शर्मा, पूर्व सरपंच भाजपा वरिष्ठ नेता देवकिशन शर्मा, राजेंद्र शर्मा, उपसरपंच बाबूलाल लोधी, ब्रजमोहन चौबे, मोहन सिंह चेयरमैन, संजू लोधी, भूरालाल बिलवार,,राजेंद्र लोधी, राम किशन मिरैया, काशीराम मिरैया बलदेव सिंह जसपुरिया, कल्याण सिंह जसपुरिया,आदि अतिथियों द्वारा सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम राजस्थानी, पंजाबी, हरियाणवी आदिवासी लोक नृत्य, बंगाली, छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य ,गुजराती गरबा , लघु नाटिका एवं अन्य बहुत से मनमोह लेने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनको उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामवासियों ने नगद राशि, मेडल, ट्रॉफी प्रशस्ति प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिक्षक साथी दीपक चौबे के सेवानिवृत्ति पर जिला शिक्षा अधिकारी एम एल राठौरिया, सहायक संचालक डीडी रजक,सांचेत सरपंच कल्याण सिंह लोधी एवं विद्यालय परिवार ने शॉल श्रीफल, माला एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का विधिवत संचालन छात्र दीपांश नामदेव एवं स्मृति शर्मा ने किया। मार्गदर्शन जन शिक्षक रघुवीर भदोरिया ने किया। कार्यक्रमों को अतिथियों ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन विद्यालय प्राचार्य के एस राठौरिया ने किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण, ग्रामवासी मातृशक्ति, शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  ,अशासकीय महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल एवं सत्यम ज्ञान विद्यालय  के विद्यार्थी सम्मिलित हुए।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  शिक्षक वीरेंद्र राठौरिया, जनशिक्षक दीपक शाक्य, रघुवीर भदौरिया  विकास खत्री,दिनेश विश्वकर्मा, वीरेंद्र कुशवाहा, प्रह्लाद विश्वकर्मा  ,राजेश भार्गव, प्रमोद मालवीय, प्रियंका गौर ,राजेश जोशी, अरुण मानकपुरी, रोहित नागोत्र, प्रेमलता कोली, वीरेंद्र राठौर, शीला तिर्की मैडम, सोनम, यूके मैडम, गोविंद सिंह ठाकुर, निलेश वर्मा, योगेश रैकवार सहित समस्त शला परिवार उपस्थित हुआ।


न्यूज़ सोर्स : IND28.COM