सलामतपुर स्वास्थ्य केंद्र में लाइव देखा गया प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन शुभारंभ कार्यक्रम
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
शनिवार को लालपुर जिला शहडोल में प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन 2047 मिशन के शुभारंभ एवं पूरे प्रदेश में हितग्राहियों को सिकल सेल काउंसलिंग कार्ड तथा एक करोड़ आयुष्मान कार्ड के वितरण के कार्यक्रम को सलामतपुर स्वास्थ्य केंद्र में लाइव देखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन एवं दीप प्रज्विलित कर किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ रवि राठौर, गंगाराम चौकसे, शेर सिंह राजपूत, रातातलाई सरपंच रघुवीर सिंह मीणा, लखन सिंह मीणा, वरिष्ठ पत्रकार अदनान खान सहित अस्पताल का स्टॉफ मौजूद रहा। कार्यक्रम को सभी लोगों ने टीवी पर लाइव देखा और सुना। प्रधानमंत्री ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया के जितने भी मामले होते हैं उनमें से आधे पचास प्रतिशत हमारे भारत देश में होते हैं। इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ रवि राठौर ने बताया कि खून में स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाएं कम होने की स्थिति में एनीमिया होता है। यह शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी या खराब लाल रक्त कोशिकाओं के कारण होता है।इसके कारण शरीर के अंगों में ऑक्सीजन पहुंचना कम हो जाता है। इसका इलाज मूल कारण की पहचान पर निर्भर करता है। आयरन की कमी को पूरा करने वाले पदार्थ इस्तेमाल किये जा सकते हैं। विटामिन बी की खुराक लेकर विटामिन के कम स्तर को ठीक किया जा सकता है। खून की कमी के लिए खून चढ़ाया जा सकता है।अगर शरीर में खून कम बन रहा हो, तो खून बनाने में मदद करने वाली दवाएं इस्तेमाल की जा सकती हैं।