अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM 

पारादीप फ़ास्फ़ेटस लिमिटेड द्वारा मार्कफेड सेंटर सलामतपुर के सहयोग से मार्कफेड गोदाम में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सलामतपुर, रातातलाई एवं आसपास के ग्रामों से लगभग 100 किसानों ने भाग लिया। आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ 12 मार्च 2021 को हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा साबरमती आश्रम से किया गया था। क्योकि 12 मार्च 1930 को ही दांडी मार्च की शुरुआत हुई थी । इस समारोह का मुख्य उद्देश्य देश की आज़ादी के 75 वर्ष की खुशिया मनाना है। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्जवल्लन से की गई उसके बाद सरहद के लाल नवल सिंह तोमर जो की भारतीय सेना से सेवा नृवत्त है, का ग्राम के सभी किसान भाइयों ने स्वागत शाल एवं श्रीफल देकर किया गया। नवल सिंह ने सरहद के कुछ यादगार पलो से किसानो को अवगत कराया। इस कार्यक्रम के द्वारा किसान भाइयो को उर्वरक सब्सिडी के बारे में भी जानकारी दी गयी। एवं यह भी बताया गया कि यूरिया, डीएपी एवं काम्प्लेक्स उर्वरको की खुदरा मूल्य के अतिरिक्त भारत सरकार किसान भाइयो को प्रति बेग भारी भरकम अनुदान राशि देती है। कंपनी के रीजनल हेड डॉ अजीत राणा ने अमोनियम फ़ास्फ़ेटस सल्फेट्स (20:20:0:13) उर्वरक के बारे में किसानो को जानकारी दी एवं उनसे सभी फसलों में इस सल्फर युक्त उर्वरक को डालने की सिफारिश की।किसान भाइयो ने धान की फसल में एन. पी. के. एवं दूसरे पोषक तत्वों के बारे में प्रश्न किए। जिनका कम्पनी के अधिकारियो द्वारा संतोष जनक उत्तर दिया गया। कंपनी के मैनेजर मनीष शर्मा ने महा जीपमाइट उत्पाद के बारे में जानकारी दी। एवं किसानों को प्रयोग करने की सलाह दी। कंपनी के सपन शाह ने किसान भाइयों से पोस मशीन के द्वारा ही खाद खरीदने की सलाह दी। कार्यक्रम में रातातलाई ग्राम के सरपंच रघुवीर सिंह मीणा, सलामतपुर ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत, गंगाराम चौकसे, वल्लभदास अग्रवाल, रातातलाई उपसरपंच अरविन्द सिंह मीणा, मार्कफेड सेंटर सलामतपुर से सुन्दर सिंह जादोन, मार्कफेड रायसेन से एके पुरोहित आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में कंपनी के प्रतिनिधि मनीष शर्मा द्वारा किसान भाइयों का धन्यवाद ज्ञापित कर सभी को प्रति भोज कराया गया।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM