अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

सांची जनपद के उपस्वास्थ्य केंद्र ग्राम दुकना चपना पर स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।उपस्वास्थ्य के पर झंडावंदन से पहले रंगोली बनाकर केंद्र को सजाया गया। इसके उपरान्त ध्वजारोहण पूर्व सरपंच हरि बाई राजइट द्वारा किया गया।इसके पश्चात उपस्थित लोगो को मिठाई वितरित की गई।ध्वजारोहण के समय उप स्वास्थ्य केनु प्रभारी सीएचओ भाग्य श्री जायसवाल,नुसरत जीलानी, आशा सहयोगिनी सीमा प्रजापति एवं उपस्वास्थ्य केंद्र ढकना सेक्टर की सभी आशा कार्यकर्ता, कृष्णा राजपूत, पार्वती तिवारी, कृष्णा सेन, अनीता ठाकुर, ज्योति राजपूत, तोरन बाई के साथ ही गांव की महिलाएं एवं बच्चे भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM