-प्रथम संस्था के द्वारा संचालित सेकंड चांस प्रोग्राम के अंतर्गत मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं एवं बालिकाओं कि शिक्षा के लिए कार्य करने वाली प्रथम संस्था के द्वारा सेकंड चांस प्रोग्राम सलामतपुर में अध्यनरत छात्राओं एवं प्रोग्राम टीम के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। सेकंड चांस प्रोग्राम एक ऐसी महिलाओं और बालिकाओं के लिए कार्य करता है जो किसी कारणवश अपनी दसवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। उनके लिए दसवीं कक्षा पढ़ने के लिए तैयारी करवाते हैं। इस कार्यक्रम में जुड़कर वे सभी अपनी दसवीं की परीक्षा पूर्ण कर पाएं और आगे अपने सपने साकार कर पाएं, साथ ही आगे अपने पैरों पर खड़े हो। प्रथम संस्था सेकंड चांस प्रोग्राम में हर साल की तरह इस साल भी महिला दिवस का कार्यक्रम अध्ययन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए रखा गया। जिसमें साँची ब्लॉक के 5 क्लस्टर पर संचालित कक्षाओं के सभी क्लस्टर, सलामतपुर, दीवानगंज, मादाटोला, रतनपुर, साँची के स्टूडेंट्स आए थे। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों द्वारा स्टूडेंट्स को मार्गदर्शन किया गया। जिसमें सलामतपुर थाने के एएसआई सुनील शर्मा द्वारा बताया गया कि महिलाओं और बालिकाओं को आगे पढ़ना है और शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर अपने जीवन में आगे बढ़ना है ।और महिला दिवस को लेकर उद्बोधन किया गया एवं शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार कार्यक्रम में पहुंचे अतिथिगण ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया और आगे पढ़ने की प्रेरणा दी। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में पार्टिसिपेट किया गया की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना एवं को सशक्त बनाना । स्टूडेंट्स द्वारा अपने अनुभव शेयर किए तथा महिला दिवस पर स्पीच दी गई एवं गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों द्वारा छात्राओं को आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। सभी अतिथियों द्वारा छात्रों के उज्वल महिला दिवस एवं भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एएसआई सुनील शर्मा, महिला आरक्षक रीना राजपूत पुलिस थाना सलामतपुर, आरती वर्मा शिक्षिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलामतपुर, अक्षय गोयल प्राचार्य, शिक्षक वहीद खान सलामतपुर, यूनानी डॉक्टर आशा तावडेकर, सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा किशन मीणा एवं विनोद साहू उपस्थित रहें।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM