दीवानगंज पीएम श्री स्कूल में भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय का हस्तशिल्प प्रशिक्षण का आयोजन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) द्वारा आयोजित हस्तशिल्प जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक विशेष तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल में किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारतीय हस्तशिल्प की समृद्ध विरासत से अवगत कराना और उनके अंदर रचनात्मकता को बढ़ावा देना है।वही संबंध में शिक्षक मनोज पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को हस्तकला पेंटिंग मिट्टी के दिए बर्तन कपड़ों पर कढ़ाई बुनाई आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें 80 से 90 बच्चे भाग ले रहे हैं यह प्रशिक्षण तीन दिन चलेगा और आज शुक्रवार को दूसरा दिन है। यह कार्यक्रम बच्चों को हस्तशिल्प के विभिन्न रूपों की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें व्यावसायिक दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके तहत विद्यार्थियों को हस्तशिल्प के मूलभूत तकनीकों, उनके इतिहास, और सामाजिक-आर्थिक महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है।