एकीकृत माध्यमिक शाला डंडेरा परिवार द्वारा आठवीं के छात्र छात्राओं को दी विदाई पार्टी
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। IND28.COM
सांचेत एकीकृत माध्यमिक शाला डंडेरा के आठवीं के बच्चों की विदाई पार्टी के उपलक्ष में शाला के सभी बच्चों ने वामनोद पहुंचकर दाल बाटी कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें दोनों जन शिक्षक महोदय रघुवीर भदोरिया एवं दीपक शाक्य जी कार्यक्रम में उपस्थित हुए और समस्त बच्चों ने इस कार्यक्रम के आनंद का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में विदाई समारोह में पहुंचे कक्षा आठवीं के सभी बच्चों का तिलक लगाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने बीते तीन वर्ष तक संस्था में पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक व अन्य गतिविधि, शिक्षकों के मार्गदर्शन व अन्य पलों की याद कर भावुक हुए और कहा कि यह संस्था ने शिक्षा के साथ हमें सभी प्रकार की ज्ञान दी है। इस संस्था के शिक्षक राजेंद्र बघेल के मार्गदर्शन को सदैव याद रखेंगे। वहीं एकीकृत माध्यमिक शाला डंडेरा के प्रमुख शिक्षक राजेंद्र बघेल ने कहा कि एकीकृत शाला में रहकर अनुशासन का पालन करते हुए छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा मिले इसमें कभी कोई कसर नहीं छोड़ी है बच्चे परीक्षा में बिना कोई तनाव के बैठें ताकि अच्छा अंक अर्जित हो और अपने मां-बाप के साथ-साथ हमारी एकीकृत शाला डंडेरा का भी नाम रोशन हो। हमारी शाला से निकले बच्चे खूब पड़े खूब बड़े मेरी सभी बच्चों को ये ही शुभकामनायें है। इस दौरान संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिका और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।जिसमें जनशिक्षक रघुवीर भदौरिया, दीपक शाक्य, शाला के शिक्षक राजेंद्र बघेल, कविता साहू, ज्योति पाल, रामबाबू विश्वकर्मा, प्रदीप मरकाम आदि मौजूद थे।