रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM

-स्वास्थ्य मंत्री ने देवनगर में दो दिवसीय वृहद निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा देवनगर में स्वास्थ्य विभाग तथा पीपुल्स मेडीकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भोपाल द्वारा आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का कन्यापूजन कर शुभारंभ किया गया। लोगों को बेहतर और त्वरित उपचार सुगमता रूप से उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं, संसाधनों का विस्तार किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने उनके आग्रह पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन हेतु पीपुल्स मेडीकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के एमडी डॉ रोहित पंडित और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का देवनगर ही नहीं आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को भी लाभ मिलेगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध हैं। यहां सामान्य बीमारियों के श्वांस छाती रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, हृदय रोग, दंत रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, नाक कान गला रोग, सर्जरी, चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों का परीक्षण एवं इलाज निःशुल्क किया जा रहा है। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत आवश्यकता पड़ने पर जटिल रोगों के इलाज व ऑपरेशन के लिए पीपुल्स हॉस्पिटल भोपाल में निःशुल्क व्यवस्था है। 

उन्होंने कहा कि कई बार कामकाज में व्यस्त रहने पर लोग स्वास्थ्य परीक्षण या उपचार के लिए नहीं जा पाते। ऐसे लोगों के लिए यह शिविर बहुत लाभदायक होगा। यह शिविर कल तक रहेगा तथा नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को उपचार के लिए परेशान ना होना पड़े, इसके लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही अभियान चलाकर पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस कार्ड के बन जाने से हितग्राही पॉच लाख रूपए तक का निःशुल्क उपचार निजी अस्पताल में भी करा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने शिविर में लगाए गए सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार के बारे में जानकारी ली। साथ ही नागरिकों से संवाद कर व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर जनपद सदस्य पूजा धाकड़, सरपंच रचना श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी भी उपस्थित रहे।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM