सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। IND28.COM

कस्बा सांचेत में मनीवाइज अपराजिता महिला संघ द्वारा वित्तीय साक्षरता का  कार्यक्रम रखा गया। जिसमें रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार सही बर्ताव करें आपका बचाव की तर्ज पर पंच सरपंच जनप्रतिनिधि कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक एवं समूह के सदस्यों की बैठक में ग्राम पंचायत साचेत/ ब्लॉक सांची में साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समस्त लोगों  ने भाग लिया। इन्हें बचत योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं  धोखाधड़ी से बचाव  इत्यादि पर जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में ब्लॉक को ऑर्डिनेटर कैलाश नेमा किया सांथ ही ग्राम सांचेत के सरपंच कल्याण सिंह लोधी, मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, फौजी बृज मोहन चौबे, बलवंत सिंह भदोरिया, मोहन चेयरमैन, संजू लोधी, सुरेश लोधी, भूरा लाल लोधी एवं समस्त गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


न्यूज़ सोर्स : IND28.COM