शक्ति का दुरुपयोग रोकने के लिए शक्ति का प्रदर्शन जरूरी: किरण शेजवार
निवेदिता भारती का दो दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर संपन्न
अदनान खान रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
नगर की 18 वार्ड सेवा बस्तियों की निवेदिता भारती बहनों का दो दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर संपन्न हुआ।शिविर का आयोजन सेवा भारती द्वारा किया गया । शिविर मे व्यक्तित्व विकास, स्वास्थ्य,शारीरिक,मानसिक,भावनात्मक, भय मुक्त समाज स्थापना के लिए कई तरह के प्रशिक्षण दिए गए। जिसमें रंगोली, मेंहदी, कढ़ाई, पूजा थाली सजाने, व्यूटी पार्लर, योग और जूड़ो कराटे का प्रशिक्षण पचास निवेदिता बहनों ने लिया ।प्रथम सत्र का शुभांरभ डॉ किरण शेजवार प्रदेश उपाध्यक्ष, सेवा भारती, राजेश भार्गव विदिशा विभाग संयोजक,अमिता त्रिपाठी, बृज पाराशर भजन गायक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।सत्र शुभारंभ अवसर पर डॉ किरण शेजवार ने कहा कि शक्ति का दुरुपयोग रोकने के लिए शक्ति का प्रदर्शन जरूरी है। अमिता त्रिपाठी ने कहा कि सृष्टि के सृजन को गोद में पालती है,नारी हर मुसीबत से लड़ना जानती है।दिनेश दिवाकर ने बहनों को जूडो कराटे का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि कि हम अपने शारीरिक शक्ति बल को इतना बढ़ा लें कि आक्रमणकारी के हौसले पस्त हो जायें। दूसरे सत्र में डॉक्टर ए सी अग्रवाल ने कहा संसार में पाप, अनीति एवं अत्याचार की वृद्धि का अधिकांश दोष कायरता है।कायरता पाप है। इसलिए निर्भीक और निडर बने । शिविर में शोभा अग्रवाल, लक्ष्मी सोनी, डॉक्टर ज्योति पटेल, श्याम बॉबी चतुर्वेदी , बबीता साहू मनीषा अग्रवाल, परी साहू, शिखा राठौर, रिया ठाकुर ने प्रशिक्षण दिया। मंच संचालन हरीश मिश्र ने किया।