भारतीय रीजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए हुआ कार्यक्रम
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष शासकीय विद्यालयों के कक्षा 8 से 10 के विद्यार्थियों हेतु अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन करवाया जा रहा है। उक्त प्रश्नोत्तरी विकासखंड स्तर से प्रारम्भ हो राष्ट्रीय स्तर पर समाप्त होगी। प्रश्नोत्तरी का प्रथम चरण– विकासखंड स्तर पर दिनांक 19.06.2023 को रायसेन जिले के सांची विकासखंड में एक साथ गणमान्य जनों की उपस्थिती में आयोजित करवाया गया। प्रश्नोत्तरी आरबीआई तथा बैंक अधिकारीयों द्वारा समपन्न करवाई गई, जिसमें कि वित्तीय साक्षरता, भारतीय रिजर्व बैंक, बैंकिंग प्रणाली, जी-20 आदि से संबन्धित प्रश्न पूछे गए। सांची विकासखंड में खुशी अहिरवार एवं मुस्कान साहू प्रथम, द्वितीय पुरस्कार पूनम राजपूत ओमप्रकाश लोधी को दिया गया।तृतीय पुरस्कार यस कुशवाह, सिमरन पाल को दिया। आरबीआई द्वारा प्रथम स्थान हासिल किए प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि भेंट की। आरबीआई से उप महाप्रबंधक संदीप कुलकर्णी ने बैंकिंग की सेवाओं पर प्रकाश डाला और बच्चों से बहुत सारे प्रश्न किए।आरबीआई से नेहा सिंह ने बैंक से लेनदेन कैसे करते हैं बचत कैसे करना चाहिए एवं भावना श्रीवास्तव लीड बैंक से एच एस सोनी ने पत्र वितरण किए। एवं आप रजिता महिला संघ द्वारा गांव-गांव में चलाए जा रहे वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के विषय पर चर्चा हुई। और कहा कि गांव में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम होना चाहिए जिससे लोगों में बैंक की कार्यप्रणाली के बारे में समझ जागृत हो। आपरजिता महिला संघ से कैलाश नेमा विदिशा सीएफएल से दिलीप साहू जी ने सहयोग प्रदान किया। सेंट्रल बैंक सांची से अत्रे शुक्ला, प्रमोद जी शिक्षक बंधु पालक गढ़ एवं सभी प्रतिभागियों ने सराहना की।आरबीआई के इस कार्य की जिसमें बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता रहे शासकीय आरसीएम उत्कृष्ट विद्यालय सांची में आयोजित करवाया गया।