दीवानगंज पहुंचे राज्यपाल, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हुए शामिल
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल रायसेन जिले की ग्राम पंचायत दीवानगंज में अयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए।इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को केद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से प्रदान दी गई।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रधानमंत्री मातृत्म वंदना योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मृदा स्वास्थ्य योजना,जल जीवन मिशन सहित केन्द्र योजनाओं से संबंधित स्टॅाल लगाए गए।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि गरीब कल्याण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है,योजनाओं का मकसद केवल हितग्राहियों को लाभ देने तक सीमित नहीं है,सरकार द्वारा योजनाओं के माध्यम से नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाना है। नागरिक अधिक से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए।इस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने “कदम“ पौधे का रोपण किया गया।