सांचेत में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तुत किए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथियों ने किया पुरुस्कृत
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत में शासकीय माध्यमिक शाला में वार्षिक उत्सव धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सरपंच देवकिशन शर्मा एवं अध्यक्षता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य करण सिंह राठौरिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जन शिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया एवं नीलेश नेमा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण किया गया----उसके बाद बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देश की संस्कृति पर नृत्य, नाटक, देश भक्ति गीत, मोनो एक्टिंग आदि की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। उपस्थित अतिथियों, पालकों व ग्रामवासियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बीच- बीच में बच्चों के लिए पुरस्कार स्वरूप नगद राशि भी प्रदान की। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पूर्व सरपंच देव किशन शर्मा एवं प्रतिष्ठित व्यापारी नीलेश नेमा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कहा कि अच्छे संस्कारों से युक्त बच्चा ही देश का अच्छा नागरिक बन सकता है। आज का कार्यक्रम देख कर बड़ी खुशी हो रही है कि आज पूरे देश में चल रहे सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूलों से बेहतर परिणाम दे रहे हैं। क्योंकि आज के इस युग में संस्कारी स्कूलों की बहुत जरूरत है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संकुल प्रभारी केएस राठौरिया ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न निःशुल्क शैक्षिक योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं, सफल कार्यक्रम के लिए शाला परिवार को बधाई दी।जन शिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों को विशेष मार्गदर्शन देकर अच्छी पढ़ाई, एवं बच्चों के चतुर्मुखी विकास के लिए समय-समय पर शिक्षकों को प्रशिक्षित कर, शालाओं में अनेक शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियां कराई जाती है, आज का सफल कार्यक्रम इसी का परिणाम है। स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक बृजमोहन सेन ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। शाला प्रभारी रोहित नगोत्रा ने कहा कि शिक्षक एक ऐसे दीपक के समान हैं। जो अपने मार्गदर्शन से बच्चों को अच्छे संस्कार से युक्त बनाकर पूरे देश की प्रगति में अपना विशेष योगदान देते हैं। इसलिए शिक्षक का योगदान समाज में सबसे श्रेष्ठ माना गया है। इसके साथ ही उन्होंने आगे चलकर भी हम अच्छी पीढ़ी का निर्माण करने में पूरा योगदान देने को कहा। अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दीपक शर्मा एवं विकास खत्री ने किया।अतिथियों द्वारा शाला में हुई वर्ष भर की गतिविधियों एवं उक्त कार्यक्रम के लिए बच्चों के लिए प्रशस्ति पत्र, शील्ड मेडल आदि से पुरस्कृत किया।समारोह में मुख्य रूप से, संकुल प्राचार्य के एस राठौरिया, जन शिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया, शाला प्रभारी रोहित नगोत्र, व्याख्याता वीरेंद्र राठौरिया, दीपक शर्मा, मंजू रैकवार, अरुण मानिकपुरी, दीनबंधु तिवारी, शीला तिर्की, विकास खत्री, वीरेंद्र ठाकुर, राजेश भार्गव, प्रमोद मालवीय, वीरेंद्र कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, सोनम उईके, प्रेमलता कोली, वीरेंद्र राठौर, सोनाली मेडम, गोविंद सिंह कुशवाहा, योगेश रैकवार साहित जनप्रतिनिधि, पालक, शिक्षक, ग्रामवासी एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए।