अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख के वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में 11 फरवरी को झाबुआ जिले में आयोजित किया गया है। इसी कड़ी में सांची जनपद की कुछ चिन्हित ग्राम पंचायतों जिनमें मानपुर, बारला, गिरवर, परवरिया, गुलगांव, कांठ, अल्ली, मड़वाई, अंडोल व खोहा में कार्यक्रम आयोजित किए गए। रविवार को ग्राम पंचायत खोहा में बेरखेड़ी टुंडा के 63 हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार पट्टा वितरण किए गए। कार्यक्रम में खोहा सरपंच एवं सांची सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम मीणा, पटवारी धर्मेंद्र नायक, सचिव राजाराम जाटव, रोज़गार सहायक संजीव मीणा मौजूद रहे। गौरतलब है कि रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा जिले में स्वामित्व योजना अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचातयों में हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार अभिलेखों का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोह पूर्वक किए जाने के निर्देश सभी एसडीएम और तहसीलदारों को दिए गए थे कि ग्राम पंचायत स्तर कार्यक्रम आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख वितरण की किया जाए।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM