आदिवासी महिलाओं के उत्थान के लिए वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित किया कार्यक्रम।
अदनान खान रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
जनपद पंचायत सांची अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बारला में मप्र विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल एवं वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आदिवासी महिलाओं के उत्थान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार जप सांची अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बारला में मंगलवार को मप्र विज्ञान प्रोद्योगिकी रमा देवी सोशल वेलफेयर सोसायटी ने पारंपरिक ज्ञान का प्रलेखीकरण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी एवं भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता मंजरी जैन एवं सामाजिक न्याय विभाग जनपद पंचायत अधिकारी ग्राम पंचायत सरपंच सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती जैन ने कहा कि हमारे जनजाति समाज की संस्कृति एवं उनका ज्ञान बहुत समृद्ध है इस समाज का औषधीय ज्ञान एवं सभ्यता संस्कृति इस देश को समृद्ध करने की भूमिका अदा कर सकती हैं तथा करेगी। जनजातिय समुदाय के विकास एवं उत्थान के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं। एवं भारत सरकार आदिवासियों के विकास एवं उत्थान के लिए संकल्पित है श्रीमती जैन ने उपस्थित सभी समुदायों के लोगों को नशामुक्त होने का संकल्प दिलाया एवं प्राकृतिक खेती की जानकारी साझा की इस अवसर पर लोगों द्वारा अपनी समस्या बताने पर उन्होंने आश्वासन दिया । इस अवसर पर ग्रामीणों को संगीत एवं गायन के माध्यम से जागरूक किया गया संगीत एवं गायन कार्यक्रम सराहनीय रहे । इस अवसर पर हीरालाल गोहिया अमित लोधी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समाज सेवी एवं वरिष्ठ शिक्षक शहजाद खान ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।